गाजीपुर : भाकपा माले सहित कई संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा पत्रक





गाजीपुर। भाकपा (माले), अभाखेग्रामस व अभाकिम के संयुक्त तत्वावधान में कार्यकताओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जुलूस निकाला और फिर सरजू पांडेय पार्क में धरना किया। अंत में एसडीएम को अपना मांगपत्र सौंपा। धरना करते हुए बढ़े हुए बिजली बिल को समाप्त करने, एक देश में एक बिजली रेट लागू करने, यूपी में भी 300 यूनिट घरेलू बिजली फ्री करने, मनरेगा में 200 दिन काम और 600 रूपए मजदूरी की गारंटी देने, किसानों व मजदूरों के सभी कर्ज माफ करने, आवास के लिए जमीन देने, नंदगंज चीनी मिल को शुरू कराने, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने सहित कई मांगें की। इसके लिए उन्होंने चर्च परिसर से जुलूस निकाला और नारे लगाते हुए सरजू पाण्डेय पार्क पहुंचे और वहां धरना दिया। इसके पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक एसडीएम को सौंपा। कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं हुई तो बड़े पैमाने पर आंदोलन होगा। इस मौके पर ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा, राजेश बनवासी, योगेन्द्र भारती, राम प्रवेश कुशवाहा, अभिनायक, मंजू गोंड़, विजय कुमार, चंद्रावती बिंद आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : शारीरिक संपर्क व गैर शारीरिक संपर्क वाले खेलों के असर पर आधारित शोध पीजी कॉलेज में किया गया प्रस्तुत
गाजीपुर : जिले में केंद्रीय विद्यालय को निजी जमीन देने व भवन निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद ने सीएम व शिक्षामंत्री को लिखा पत्र >>