गाजीपुर : आरपीएफ जवानों के हत्यारोपी 1 लाख के ईनामियां कुख्यात बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर, दशकों में पहली बार गाजीपुर में हुआ एनकाउंटर





गाजीपुर। बीते दिनों गहमर के बैकनिया देवकली में रेल पटरी किनारे मिली दो आरपीएफ कांस्टेबलों की हत्या कर फेंकी गई लाश के मामले में पुलिस, जीआरपी व यूपी एसटीएफ के नोएडा की यूनिट ने बड़ा कारनामा करते हुए इसके फरार चल रहे 1 लाख रूपए के ईनामी व मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पुलिस टीम व शातिर बदमाश की ताबड़तोड़ फायरिंग में बदमाश की दो गोलियों से दो कांस्टेबल भी घायल हुए हैं। ये उपलब्धि दिलदारनगर थानाक्षेत्र के जमानियां-दिलदारनगर मार्ग पर हुई। दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बता दें कि बीते 19 अगस्त की रात में गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस से ड्यूटी जा रहे दो आरपीएफ जवान जावेद व प्रमोद की हत्या करके उनका शव बकैनिया देवकली के पास फेंक दिया गया था। दोनों जवान पीडीडीयू के रेलवे यार्ड में तैनात थे और प्रशिक्षण के लिए मोकामा जा रहे थे। इस बीच ट्रेन में उन्होंने शराब की तस्करी होते देख लिया था। रोकने पर बदमाशों ने दोनों की हत्या करके शव को पटरी किनारे फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने काफी पड़ताल के बाद कई बदमाशों व तस्करों को गिरफ्तार कर लिया था, साथ ही एक बदमाश को इसी सप्ताह हाफ एनकाउंटर करते हुए गिरफ्तार किया था। लेकिन इस मामले में मुख्य आरोपी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू निवासी फुलवारी शरीफ पटना, बिहार फरार चल रहा था। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी के लिए उस पर 1 लाख रूपए का ईनाम घोषित कर दिया गया था। इस मामले में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई थीं। जिसमें सूचना के आधार पर जांच करते हुए मुख्य बदमाश जाहिद की लोकेशन मिलने पर यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट की टीम गाजीपुर में पहुंची थी। तभी सूचना मिली कि जवानों की हत्या में वांछित 1 लाख का ईनामियां मुख्य बदमाश जाहिद क्षेत्र में ही मौजूद है। जिसके बाद टीम की सूचना पर जीआरपी दिलदारनगर व गहमर थाने की पुलिस जमानियां-दिलदारनगर मार्ग पर पहुंची और वहां नाकेबंदी कर दी। जिसके बाद उधर से गुजर रहे बदमाश जाहिद को रोका तो उसने ओट लेकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। उसकी दो गोलियां दो कांस्टेबलों को भी लगीं और वो घायल हो गए। इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में 1 लाख का ईनामियां बदमाश जाहिद ढेर हो गया। उसकी मौत के बाद पुलिसकर्मी बेहद सावधानी से उसके पास पहुंचे और उसे हिलाया डुलाया लेकिन हरकत न होने पर तत्काल उसे गिरफ्त में ले लिया और मृत घोषित होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर घायल कांस्टेबलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा। मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा भी पहुंचे और जायजा लिया। बता दें कि दो आरपीएफ जवानों की हत्या में शामिल सभी बदमाशों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई है। इधर कई दशकों में पहली बार गाजीपुर में हुए एनकाउंटर की बात का पता चलने के बाद हर कोई घटना जानने में जुटा हुआ था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सिधौना की किसान पुत्री ने पूर्वांचल विवि में अर्थशास्त्र में किया टॉप, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर की तारीफ
देवकली : क्यों मनाया जाता है जीवित्पुत्रिका पर्व, क्या है व्रत की महत्ता, जानें - >>