जखनियां : विभाग के लापरवाह रवैये के चलते जखनियां क्षेत्र में हर रोज हो रहा विद्युत संबंधी फॉल्ट, बाजार में लगे नए तारों में भी हुआ फॉल्ट





जखनियां। स्थानीय कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में विद्युत विभाग के लापरवाह रवैये के कारण हो रही अघोषित कटौती से स्थानीय लोग अधिकांश समय बिना बिजली के भीषण गर्मी में रहने को विवश हैं। जखनियां क्षेत्र में ऐसा कोई दिन नहीं रहता है, जिस दिन विद्युत फॉल्ट न हो। कभी कहीं 33 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटा रहता है तो कभी 11 हजार वोल्ट का, कभी-कभी तो बाजार के तार ही टूटने से बिजली गायब हो जाती है। वर्तमान समय में हर व्यक्ति का काम बिजली से जुड़ा हुआ है। घरेलू कार्य हो या व्यावसायिक या जन सुविधाएं हों, सब विद्युत पर ही आधारित हैं। लेकिन बाजार के व्यापारी व क्षेत्र की जनता रोज-रोज विद्युत फाल्ट की वजह से त्रस्त हो चुकी है। विद्युत उपकेंद्र से लेकर इससे संबंधित कोई भी अधिकारी खराब विद्युत की समस्या के लिए कोई बात करने को ही तैयार नहीं है। हाल में ही बाजार के जर्जर तारों को बदलकर नए तार पोल पर लगाए गए लेकिन उनमें भी फाल्ट हो जा रहा है। दो दिनों से पूरे बाजार में बिजली गुल रही। लोग भीषण गर्मी में जीने को मजबूर हैं। बिजली रहने पर भी लो वोल्टेज की समस्या हमेशा बनी रहती है। तहसील के लिए बनाया गया उपकेंद्र शोपीस बनकर रह गया है। बिजली उपभोक्ता त्रस्त हैं और विद्युत विभाग के कर्मचारी मस्त हैं। विद्युत उपभोक्ता जब अपनी समस्याओं को लेकर उपकेंद्र पर जाते हैं तो उल्टे पांव उनको वापस आना पड़ता है। कोई शिकायत सुनने वाला भी नहीं है। रोज-रोज के विद्युत फाल्ट से जखनियां बाजार के लोग त्रस्त हो चुके हैं। कस्बा के व्यवसायियों ने ऊर्जा मंत्री सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री तक से गुहार लगाई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुल्लहपुर : घर में अकेले मौजूद वृद्धा की ऐसी दर्दनाक मौत कि देखकर दहल गया हर कोई
काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया दर्शन पूजन, व्यंजनों का लुत्फ उठाकर सिधौना की रामलीला टीम संग की बैठक >>