काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया दर्शन पूजन, व्यंजनों का लुत्फ उठाकर सिधौना की रामलीला टीम संग की बैठक





वाराणसी/सिधौना। केंद्रीय युवा कल्याण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सोमवार की रात काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने दर्शन पूजन व दुग्धाभिषेक किया। काशी रंगमंच कला परिषद के अध्यक्ष कृष्णानंद सिंह के साथ विश्वनाथ बाबा के गर्भगृह में रुद्राभिषेक कर काशी के चाट और प्रसिद्ध मलइयो का आनंद उठाया। वहां से वो काशी रंगमंच कला परिषद के मंच संयोजक बिंदेश्वरी सिंह, लीला व्यास शिवाजी मिश्र, ओमप्रकाश दीक्षित, कृष्णानंद सिंह, करुणाशंकर, पंकज मिश्र आदि के साथ कैंटोमेंट एरिया स्थित रेस्टोरेंट पर पूर्वांचल के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने पहुंचे। वहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मैंगों फ्लेवर के बर्फी सहित चाट आदि का आनंद उठाया। इसके पश्चात उन्होंने विश्वनाथ न्यास परिषद के मुख्य कार्यपालक विश्व भूषण मिश्र व गाजीपुर के सिधौना गांव की रामलीला टीम के साथ बैठक की और उनसे आवश्यक वार्तालाप किया। शारदीय नवरात्र में काशी विश्वनाथ धाम परिसर में दो दिवसीय लीला मंचन करने वाली लीला टीम को अनुराग ठाकुर द्वारा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में लीला मंचन करने का भी संदेश मिला। उन्हांने कहा कि धार्मिकता एवं आध्यात्मिकता के साथ काशी का खानपान भी अद्भुत है। कहा कि काशी का साहित्य, संगीत, रंगमंच या पाक कला हो, सब अद्वितीय है। यहां भोलेनाथ के दरबार में आना जीवन के पूर्णता का एहसास कराता है। बता दें कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह के साथ केंद्रीय खेल मंत्री ने नव निर्मित गंजोरी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का भी निरीक्षण किया था।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : विभाग के लापरवाह रवैये के चलते जखनियां क्षेत्र में हर रोज हो रहा विद्युत संबंधी फॉल्ट, बाजार में लगे नए तारों में भी हुआ फॉल्ट
सिधौना की किसान पुत्री ने पूर्वांचल विवि में अर्थशास्त्र में किया टॉप, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर की तारीफ >>