सिधौना की किसान पुत्री ने पूर्वांचल विवि में अर्थशास्त्र में किया टॉप, राज्यपाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर की तारीफ





सिधौना। स्थानीय सिधौना गांव निवासिनी छात्रा ने अर्थशास्त्र में स्वर्ण पदक पाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिधौना निवासी अच्छेलाल की बेटी सपना अर्थशास्त्र से एमए करते हुए पूर्वांचल विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की छात्रा थी। किसान पिता की बेटी सपना के सपने भी बड़े हैं। जिन्हें पूरा करने के लिए उसने काफी मेहनत की और अर्थशास्त्र में टॉप किया। जिसके बाद उसे उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने ने पूर्वांचल विवि में आयोजित दीक्षांत समारोह में सम्मानित करते हुए स्वर्ण पदक पहनाकर उसकी तारीफ की। कहा कि बेटियों को अगर मौका मिले तो वो आसमान चूम सकती हैं। सपना का ये मेडल इसी बात का द्योतक है। उसकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया दर्शन पूजन, व्यंजनों का लुत्फ उठाकर सिधौना की रामलीला टीम संग की बैठक
गाजीपुर : आरपीएफ जवानों के हत्यारोपी 1 लाख के ईनामियां कुख्यात बदमाश को एसटीएफ ने किया ढेर, दशकों में पहली बार गाजीपुर में हुआ एनकाउंटर >>