नवरात्रि में फलाहार व प्रसाद की सामग्रियों की जांच के लिए खाद्य विभाग का अभियान, 3 स्थानों से नमूने लेकर भेजा लैब





गाजीपुर। चैत्र नवरात्रि में भोग, प्रसाद, सिंघाड़े, कुट्टू आदि के आटा व फलाहार में किसी तरह की मिलावट रोकने के क्रम में खाद्य विभाग के अधिकारियों ने अभियान चलाकर नमूने जुटाए। इस दौरान विभाग नेकुल 3 नमूने जुटाकर लैब में भेजा। टीम सबसे पहले मोहम्मदाबाद के विट्ठल चौराहा स्थित शशिकान्त गुप्ता के प्रतिष्ठान पर पहुंची और वहां से साबूदाना का 1 नमूना, यूसुफपुर स्थित गोकुल डेयरी से पनीर का 1 नमूना व शास्त्रीनगर चौराहा स्थित अमूल मिल्क पार्लर से अमूल के फुलक्रीम मिल्क का 1 नमूना लिया। लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद मिलावट पाए जाने पर मिलावटखोरों पर कार्रवाई की जाएगी। टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह, अवधेश कुमार, राजीव सिंह, समला प्रसाद यादव व शिवकुमार पटेल रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< महाष्टमी के मौके पर देवी मंदिरों में भोर से ही उमड़ी भीड़, बारोडीह में आचार्य ने श्रद्धालुओं को दिया ज्ञान
नवरात्रि में 9 देवियों के तर्ज पर जानी जाती हैं आयुर्वेद की ये 9 औषधियां, खुद राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर ने दी जानकारी >>