प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा खेल, जमानियां-धरम्मरपुर गंगा पुल से रात के अंधेरे में लाल व सफेद बालू लदे ओवरलोड वाहन हो रहे पास
जमानियां। स्थानीय कोतवाली और तहसील के पास स्थित जमानियां-धरम्मरपुर गंगा पुल पर शासन-प्रशासन की नाक के नीचे से लाल व सफेद बालू के ओवरलोड वाहनों को धड़ल्ले से पास कराया जा रहा है। ये काम क्षेत्र में उनकी अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया बन गया है। करीब 72.395 करोड़ रूपए की लागत से जमानियां-धरम्मरपुर पुल को हल्के वाहनों के आवागमन के लिए बनाया गया है। इससे भारी वाहन व गुजर सकें, इसके लिए इस पर हाईट गेज बैरियर लगाकर भारी वाहनों को प्रतिबंधित कर दिया गया है। लेकिन अवैध कमाई करने के लिए प्रशासन की मिलीभगत से हाईट गेज बैरियर को खोलकर रात के अंधेरे में लाल व सफेद बालू सहित अन्य प्रकार के ओवरलोड बड़े वाहनों को बेखौफ पास कराया जा रहा है। जिसके कारण एक तरफ जहां सरकार को राजस्व की क्षति हो रही है तो दूसरी तरफ इसेक जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी अवैध कमाई से मालामाल हो रहे हैं। प्रशासन भले ही अवैध रेत खनन और ओवरलोड वाहनों के आवगमन पर रोक लगाने के दावे कर ले, लेकिन कुछ जिम्मेदारों की मदद के कारण खनन माफियाओं पर अंकुश लगाना अब तक प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर बना हुआ है। ऐसा नहीं है कि जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी इससे अंजान हैं, लेकिन कोई कुछ नहीं कर रहा है। अब तो स्थिति ये है कि कई बार रात की जगह अब दिन में ही वाहनों को पार कराया जा रहा है। इस बाबत एसडीएम अभिषेक कुमार ने बताया कि गंगा पर बने इस पुल पर अवैध ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए पुलिस, राजस्व व खनन विभाग की एक कमेठी गठित की जायेगी। साथ ही आरटीओ विभाग को भी सूचित किया जायेगा।