महाष्टमी के मौके पर देवी मंदिरों में भोर से ही उमड़ी भीड़, बारोडीह में आचार्य ने श्रद्धालुओं को दिया ज्ञान





जखनियां। क्षेत्र के बारोडीह गांव स्थित माता बागेश्वरी देवी मंदिर सहित सभी देवी मंदिरों पर मंगलवार को महाष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान भोर से ही मंदिरों पर भीड़ जुटनी शुरू हो गई। बारोडीह में आचार्य आमोद प्रकाश पांडेय द्वारा मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ ही श्रद्धालुओं को संबोधित किया गया। उन्होंने मां दुर्गा के नौ रूपों के बारे में बताते हुए कहा कि मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना करना विशेष फलदाई होता है। इन्हीं दिनों मे भक्त मां का व्रत भी करते हैं। कहा कि नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती का पाठ अत्यधिक शुभ होता है। इससे हर प्रकार की चिंता व अड़चन आदि दूर करके मन को एकाग्रचित्त कर सही दिशा की ओर ले जाने का मार्ग भी प्रशस्त होता है। इस मौके पर पुजारी छोटेलाल पांडेय, अरविंद पांडेय, रमाकर पांडेय, मनीष पांडेय, सोनू पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर में आप ने दिया सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी को समर्थन, कार्यकर्ताओं से की प्रचार करने की अपील
नवरात्रि में फलाहार व प्रसाद की सामग्रियों की जांच के लिए खाद्य विभाग का अभियान, 3 स्थानों से नमूने लेकर भेजा लैब >>