गाजीपुर: गेहूं क्रय केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, दिया निर्देश





गाजीपुर। क्षेत्र के बंजारीपुर स्थित गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने किया। इस दौरान विपणन निरीक्षक नीरज तिवारी व जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनुराग पांडेय आवश्यक जानकारी ली। बताया कि केन्द्र पर अब तक कुल 13 किसानों से 77.90 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है। जिसमें से 30 मीट्रिक टन गेहूं को देवकठिया स्थित भारतीय खाद्य निगम के डिपो में भेज दिया गया है। मौके पर डीएम को 47.90 मीट्रिक टन गेहूं मिला। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर समर्थन मूल्य व टोल फ्री नंबर लिखा बैनर भी मिला। इसके अलावा निर्देश के अनुसार सभी सुविधाएं केंद्र पर मौजूद देख डीएम ने संतुष्टि जताई। डीएम ने गेहूं खरीद को लेकर निर्देश दिया कि ब्लॉक क्षेत्र के गांवों में जाकर किसानों से संपर्क करके उनके गेहूं को जल्द से जल्द खरीदें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां की राह पर जमानियां, धुस्का गांव के लोगों ने भी दिया नारा, ‘रोड नहीं तो वोट नहीं’
जखनियां: लगातार 1 महीने तक पूरे दिन गुल रहेगी बिजली, जानें वजह - >>