राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर एसपी ने दिखाई जागरूकता वैन को हरी झंडी, फायर ब्रिगेड के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि





गाजीपुर। राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां काम के दौरान शहीद हुए अग्निशमन व पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फायर ब्रिगेड के जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अब वो वैन पूरे जिले के बाजारों, चट्टी चौराहों आदि स्थानों पर जाकर लोगों को अगलगी की घटनाओं के दौरान किए जाने वाले कार्यों को लेकर जागरूक करेगी। एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल 1944 को मुंबई बंदरगाह पर मालवाहक जहाज फोर्ट स्टीकेन में लगी आग को बुझाते हुए फायर ब्रिगेड के 66 कर्मी शहीद हो गए थे। उन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की याद में हर वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस और 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन दल द्वारा अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। इसके बाद उन्होंने जागरूकता वाहन को रवाना किया। ये वाहन जिले में विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, पेट्रोल पंपों, चट्टी चौराहों, बाजारों व सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगों को आगजनी व उसके समुचित बचाव के उपाय के बारे में बताएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दुर्लभ होता है मानव तन, ईश्वर की विशेष कृपा से ही संभव है मिलना
शताब्दी न्यूज की पहली खबर पर मायावती ने लगाई मुहर, डॉ. उमेश सिंह बने बसपा के गाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी >>