दुर्लभ होता है मानव तन, ईश्वर की विशेष कृपा से ही संभव है मिलना





बहरियाबाद। स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर साप्ताहिक सत्संग का आयोजन किया गया। जहां जौनपुर से आए संत राजेश सिंह ने कहा कि मानव तन दुर्लभ है, जो ईश्वर की विशेष कृपा के बाद ही जीव को मिलता है। इस योनि के द्वारा ही जीवात्मा शरीर रूपी बंधन से मुक्त हो सदा-सदा के लिए जन्म-मरण के कष्ट से मुक्त हो ईश्वर के परम धाम में निवास कर सकता है। जो बगैर सतगुरु की कृपा के सम्भव नहीं है। इसलिए जिसके जीवन में सतगुरु नहीं उसके जीवन मे कुछ भी नहीं। उन्होंने संत महिमा का भी गुणगान किया। सत्संग का शुभारंभ सम्पूर्ण हरदेव वाणी के काव्य पाठ से हुआ। इस मौके पर शाखा प्रमुख अमित सहाय, रामजन्म, कमेन्द्र सिंह, गजाधर शर्मा, शिवकुमार, बबिता कन्नौजिया, अनीता, लौजारी राम आदि रहे। संचालन घूरन प्रसाद ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिसे सीएमओ ने 1 मार्च को किया था निरस्त, उसी में ‘न्यू’ शब्द जोड़कर फिर संचालित होने लगा अस्पताल, पुराने मालिक ने ही की शिकायत
राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर एसपी ने दिखाई जागरूकता वैन को हरी झंडी, फायर ब्रिगेड के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि >>