शताब्दी न्यूज की पहली खबर पर मायावती ने लगाई मुहर, डॉ. उमेश सिंह बने बसपा के गाजीपुर लोकसभा प्रत्याशी





गाजीपुर। गाजीपुर लोकसभा सीट के लिए आखिरकार बसपा ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा कर ही दी और इसमें शताब्दी न्यूज की सबसे पहले आई संभावित प्रत्याशी की खबर सच साबित हुई। जिसमें सैदपुर मुड़ियार निवासी डॉ. उमेश सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने की प्रबल संभावना की खबर को सबसे पहले प्रकाशित किया गया था। गाजीपुर के लंका मैदान में अंबेडकर जयंती मनाए जाने के दौरान बसपा के विनोद बागड़ी ने इस बात की घोषणा की। बीते बुधवार को भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय की घोषणा तक जिले में बसपा के प्रत्याशी के नाम मीडिया जगत में किसी नाम पर ठोस चर्चा नहीं थी। जिसके बाद बुधवार को शताब्दी न्यूज ने इस बात की प्रबल संभावना जताते हुए डॉ. उमेश सिंह को संभावित प्रत्याशी बताया था। इस बात पर आज बसपा की बैठक में मुहर लगा दी गई। डॉ. उमेश ने देश के दिग्गज संस्थान काशी हिंदू विश्वविद्यालय से अपनी राजनीति शुरू की थी और वहां 90 के दशक में ही छात्रसंघ के महामंत्री पद पर भी चुने गए। बीएचयू में बीएससी करने के बाद उन्होंने वकालत की पढ़ाई के लिए एलएलबी व एलएलएम भी किया। मेधावी डॉ. उमेश ने फिर नेट पास करके पीएचडी की। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में भी वकालत की। इसके बाद अन्ना हजारे की टीम में शामिल होकर न सिर्फ अरविंद केजरीवाल के साथ आंदोलन में शामिल रहे, बल्कि उनकी टीम में वो 5 साल तक रहे और वाराणसी से केजरीवाल के चुनाव लड़ने की टीम में भी वो शामिल होकर रणनीति बनाते रहे। डॉ. उमेश बताते हैं कि वो जनमोर्चा में भी रहकर पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह के साथ काम कर चुके हैं। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल का साथ छोड़ दिया और अब बसपा से गाजीपुर के लोकसभा चुनाव में मैदान में कूद गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा दिवस पर एसपी ने दिखाई जागरूकता वैन को हरी झंडी, फायर ब्रिगेड के शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
सामाजिक संस्था ने कराई प्रतियोगी परीक्षा, 40 बच्चों ने लिया हिस्सा >>