जिसे सीएमओ ने 1 मार्च को किया था निरस्त, उसी में ‘न्यू’ शब्द जोड़कर फिर संचालित होने लगा अस्पताल, पुराने मालिक ने ही की शिकायत





गाजीपुर। नंदगंज के बरहपुर स्थित ओम हास्पिटल का पंजीकरण रद होने के बावजूद इसका फिर से अवैध संचालन किए जाने का मामला सीएमओ तक पहुंचा है और ये शिकायत किसी और ने नहीं, बल्कि ओम हास्पीटल के मालिक पंचम यादव ने ही की है। बीते दिनों इस अस्पताल का पंजीकरण अनियमितताओं के चलते सीएमओ देशदीपक पाल ने निरस्त कर दिया था। लेकिन उक्त अस्पताल को अब पुनः न्यू ओम हॉस्पीटल के नाम से चलाया जा रहा है। जिसकी शिकायत करते हुए डिलियां निवासी पंचम यादव ने बताया कि निरस्त किया गया उक्त अस्पताल वो खुद ही चलाते थे, जिसे 1 मार्च को निरस्त कर दिया था और सख्त निर्देश दिया था कि उक्त अस्पताल में किसी तरह की गतिविधि होगी तो मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी। बताया कि इसके बावजूद मेरे निरस्त हो चुके ओम अस्पताल में अब न्यू ओम हास्पीटल के नाम से राजू कुशवाहा, सरिता राजभर, प्रवीण कुशवाहा आदि लोग मिलकर फिर से संचालित कर रहे हैं। आरोप लगाया कि जच्चा व बच्चा की मौत होने के कारण सील किए गए शिवांगिनी अस्पताल व आराध्या अस्पताल से सामानों को यहां पर लाकर न्यू ओम हास्पीटल के नाम से अस्पताल चलाया जा रहा है। उन्होंने सीएमओ से मांग किया कि पूरे मामले की जांच करके उक्त अस्पताल को सील किया जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। कहा कि इस अस्पताल के संचालन में मेरा कोई रोल नहीं है, अतः कोई घटना होती है तो इसमें शासन व प्रशासन की जिम्मेदारी होगी और मेरा कोई दोष नहीं होगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा ने जिला कार्यालय सहित पूरे जिले में बूथ स्तर पर मनाई बाबा साहब की 133वीं जयंती
दुर्लभ होता है मानव तन, ईश्वर की विशेष कृपा से ही संभव है मिलना >>