भाजपा ने जिला कार्यालय सहित पूरे जिले में बूथ स्तर पर मनाई बाबा साहब की 133वीं जयंती





गाजीपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की 133वीं जयन्ती भाजपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाने के साथ ही पूरे जिले में बूथ स्तर पर मनाई गई। इस दौरान सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश की एकता व अखंडता के साथ समाज को सदैव जोड़ने का काम किया है। उन्होंने समाज के कमजोर से कमजोर व्यक्ति के हक और अधिकार की रक्षा के लिए समर्पित रूप से काम किया। कहा कि बाबा साहब के जीवन से जुड़े सभी स्थानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार ने पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा और निष्ठा के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, विनोद अग्रवाल, अवधेश राजभर, सुरेश बिंद, साधना राय, गुलाम क़ादिर राईनी आदि रहे। संचालन शशिकान्त शर्मा ने किया। इसके पूर्व लंका स्थित अम्बेडकर पार्क में उनकी प्रतिमा पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण करके सम्मान में नारे लगाए। इस मौके पर सुनील गुप्ता, गोपाल राय, मयंक जायसवाल, अविनाश सिंह, गर्वजीत सिंह, सुधीर केशरी, किरन सिंह, शनि चौरसिया, रामानुज राय, पंकज तिवारी, राजीव कुमार सिंह, रूपक तिवारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर तहसील में मनी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती, एसडीएम ने जीवन वृत्त पर की चर्चा
जिसे सीएमओ ने 1 मार्च को किया था निरस्त, उसी में ‘न्यू’ शब्द जोड़कर फिर संचालित होने लगा अस्पताल, पुराने मालिक ने ही की शिकायत >>