सैदपुर तहसील में मनी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती, एसडीएम ने जीवन वृत्त पर की चर्चा





सैदपुर। संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती सैदपुर तहसील में मनाई गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह पटेल आदि ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद बाबा साहब के जीवन वृत्त पर गोष्ठी हुई। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब ने जीवन पर्यंत समाज के सबसे निचले तबके की लड़ाई लड़ी और संविधान के जरिये समाज में उन्हें सिर उठाकर सम्मानजनक रूप से रहने का अधिकार दिलाया। कहा कि बाबा साहब समाज में हर किसी को बराबरी में रखने के पक्षधर थे। उनका मानना था कि समाज में असमानता नहीं होनी चाहिए, बल्कि सभी भारतीयों को बराबरी का दर्जा मिलना चाहिए। इसीलिए उन्होंने लम्बे अरसे से अछूत होने का दंश झेल रहे समुदाय को समाज की मुख्य धारा में लाने का काम किया। इसके लिए उन्हें तमाम कठिनाइयां झेलनी पड़ीं, लेकिन वो पीछे नहीं हटे। कहा कि भारत के निर्माण में उनका अमूल्य योगदान है। इस मौके पर तहसीलदार विजय प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार द्वय विजयकांत पांडेय, मीना गौड़, जयधनी सिंह, गोविंद सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाइक से गिरकर अधेड़ महिला हुई गंभीर रूप से घायल, एंबुलेंस में इलाज कर बचाई गई जान
भाजपा ने जिला कार्यालय सहित पूरे जिले में बूथ स्तर पर मनाई बाबा साहब की 133वीं जयंती >>