रजहता में अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, धू-धूकर जल गई 2 बीघे में पककर तैयार गेहूं की फसल





मौधा। क्षेत्र के नायकडीह स्थित रजहता गांव में अज्ञात कारणों से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। जिससे 2 बीघे में मौजूद पूरी फसल धू-धूकर जलकर राख हो गई। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। गांव निवासी इंद्रजीत सिंह ने खेत में गेहूं की फसल बोई थी और अब फसल पूरी तरह से पककर तैयार थी और उसे काटने की तैयारी थी। इस बीच अज्ञात कारणों से फसल में आग लगी और तेज हवाओं के चलते देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग देख आसपास के किसान आग बुझाने को दौड़े और घंटों बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक 2 बीघा की फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना के बाद मौके पर राजस्वकर्मी पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर व जखनियां के लोगों के लिए सैदपुर में खुला देश के नंबर 1 कंपनी पॉवरट्रैक ट्रैक्टर की एजेंसी, कुल 5 किसानों ने खरीदा ट्रैक्टर, मिला सोने का सिक्का
फुल्ली में तार से निकली चिंगारी से खेत में लगी आग, पूरी फसल राख >>