मोहम्मदाबाद : कोतवाली का एसपी ने वार्षिक मुआयना, दिया निर्देश





मोहम्मदाबाद। स्थानीय कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ईराज राजा ने वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपराध रजिस्टर, हथियारों की स्थिति, मेस, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, कार्यालय आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और अनुशासन के साथ पालन करने का निर्देश दिया। परिसर में सफाई आदि देखी और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही अपराध रजिस्टर को समय पर अपडेट रखने और हथियारों की नियमित देखभाल का निर्देश दिया। इसके बाद पुलिसकर्मियों से असलहों को खुलवाकर उन्हें तय समय में बंद कराना और लोड कराने के प्रशिक्षण का भी मुआयना किया। कहा कि सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस बल को निर्देश दिया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। निरीक्षण के बाद उन्होंने कोतवाली परिसर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाए रखने की जरूरत पर भी बल दिया। इस मौके पर सीओ सहित कोतवाल शैलेश मिश्र आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां : धूमधाम से मनेगा पाकिस्तान को धूल चटाने वाले महावीर चक्र विजेता का शहादत दिवस, पैतृक गांव में होगा आयोजन
ठंड में टीबी मरीज रखें विशेष सतर्कता, संक्रमण के प्रसार की बढ़ जाती है आशंका, सीएमओ ने की अपील >>