सैदपुर व जखनियां के लोगों के लिए सैदपुर में खुला देश के नंबर 1 कंपनी पॉवरट्रैक ट्रैक्टर की एजेंसी, कुल 5 किसानों ने खरीदा ट्रैक्टर, मिला सोने का सिक्का
सैदपुर। देश की नंबर 1 ट्रैक्टर कंपनी ऐस्कार्ट्स पॉवरट्रैक के सैदपुर व जखनियां क्षेत्र के लिए सैदपुर में नए डीलरशिप का भव्य उद्घाटन किया गया। नगर के मदारीपुर स्थित ज्ञान भारती हाईस्कूल के मुख्य भवन के बगल में बने श्रीराम इंटरप्राइजेज डीलरशिप का भव्य उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के सेल्स चीफ प्रकाश बोरा, वाराणसी रीजन के सेल्स हेड संदीप रावत व सर्विस हेड जयवर्धन ने फीता काटकर तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात 3 किसानों द्वारा ट्रैक्टर खरीदने पर उन्हें नए ट्रैक्टर की चाबी दी गई, वहीं दो किसानों ने ट्रैक्टर की बुकिंग कराई। इसके पश्चात श्रीराम इंटरप्राइजेज के मैनेजिंग पार्टनर व प्रोपराइटर सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि यहां पर किसानों को खरीद पर सोने का सिक्का उपहार के तौर पर दिया जाएगा। कहा कि ऐस्कार्ट्स पावरट्रैक देश की सबसे किफायती व उन्नत तकनीकीयुक्त ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनी है। कहा कि ये कंपनी 18 हॉर्स पावर से लगायत 60 हॉर्स पावर तक के अनेक शानदार व आकर्षक ट्रैक्टर की एक बेहद विशाल रेंज उपलब्ध कराती है। बताया कि कंपनी द्वारा ऑफ्टर सेल सर्विस पर खास ध्यान दिया जाता है, ताकि ग्राहकों को सबसे अधिक सहूलियत मिल सके। कहा कि इसी कंपनी द्वारा ग्राहकों को काफी लाभ दिया जाता है, यही वजह है कि खेतों में सबसे अधिक पॉवरट्रैक के ही ट्रैक्टरों को इस्तेमाल करने पर लोग भरोसा जताते हैं। सौम्यप्रकाश बरनवाल ने बताया कि कंपनी पॉवरट्रैक के सभी मॉडलों पर पांच वर्षों तक फ्री सर्विस देती है तथा जेनविन पार्ट्स भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराती है, ताकि किसानों पर आर्थिक रूप से अतिरिक्त बोझ न पड़े। इसके पश्चात श्री राम इंटरप्राइजेज के सेल्स व सर्विस हेड अरविंद राय ने बताया कि हमारे यहां पर फाइनेंस की भी उम्दा व्यवस्था की गई है और किसी भी किसान भाईयों के लिये आसान और कम ब्याज दरों पर फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐस्कार्ट्स पावरट्रैक के उत्तर प्रदेश के सेल्स चीफ प्रकाश बोरा ने कंपनी के बारे में बताते हुए कहा कि ऐस्कार्ट्स ने पिछले सात दशकों से अपने ग्राहकों की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरते हुए सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले तथा उचित मूल्य के ट्रैक्टर बनाने का रिकार्ड कायम किया है। कहा कि नये-नये आविष्कार व तकनीकी की बदौलत आज उत्तर प्रदेश व पंजाब के किसानों की पहली पसंद पावरट्रैक के ट्रैक्टर हैं और ये बताने की जरूरत नहीं है कि खेती के क्षेत्र में पंजाब व यूपी पूरे देश में सबसे अव्वल दर्जे पर हैं। ऐस्कार्ट्स पावरट्रैक के वाराणसी रीजन के सेल्स हेड संदीप रावत ने बताया कि सैदपुर व जखनियां क्षेत्र के किसानों के लिये पावरट्रैक ट्रैक्टर व पार्ट्स के अधिकृत डीलर व विक्रेता श्री राम इंटरप्राइजेज हैं तथा अब अन्य किसी के पास पावरट्रैक के उत्पाद बेचने के अधिकार नहीं हैं। ऐसे में अगर ऐसा पाया जाता है तो कंपनी कानूनी कार्यवाही करने को बाध्य होगी। सर्विस हेड जयवर्धन ने बताया कि श्री राम इंटरप्राइजेज पर ऐस्कॉर्ट्स की तरफ से तय मानक अनुसार सर्विस की बेहतरीन सुविधा के साथ जेनुइन पार्ट्स उपलब्ध है तथा किसी भी किसान भाई को सर्विस के लिये कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं है। सारी सुविधाएं एक छत के नीचे मिल जाएंगी। इस मौके पर एरिया सेल्स मैनेजर अमित सिंह, एरिया सर्विस मैनेजर राजीव भट्ट, जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव, हाफेड के डायरेक्टर संजय सिंह, सुरेंद्र यादव, छोटेलाल यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि सुभाष सोनकर, शिवाधार सिंह, सत्येंद्र सिंह, विनोद प्रजापति, विनीत जायसवाल, जय सिंह यादव पप्पू, पूर्व विधायक भोनू राम सोनकर, रामतेज पाण्डेय, मनीष जायसवाल, उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विकास बरनवाल, सुमन कमलापुरी, रमेश यादव, राजकमल, सुधीर पाटिल, पूनम मौर्या, प्रियंका बरनवाल आदि रहे।