गाजीपुर : जयंती पर श्रद्धापूर्वक याद किए गए सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, सांसद व विधायकों ने दी श्रद्धांजलि





गाजीपुर। सपा संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान सपा के पार्टी कार्यालय पर नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के पूर्व पदाधिकारियों व विधायकों आदि ने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज में जाकर मरीजों के बीच फल वितरित किया। इसके बाद लोहिया भवन पर गोष्ठी हुई। जहां कार्यकर्ताओं ने नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके बताए रास्ते पर चलकर देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करने और साम्प्रदायिक और पूंजीवादी ताकतों के खिलाफ अनवरत संघर्ष करने का संकल्प लिया। इसके बाद सांसद अफजाल अंसारी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें सर्वसमाज का नेता बताया और कहा कि वह लोकनायक जयप्रकाश नारायण और डा. लोहिया के बाद समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ थे। वह सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता के प्रबल पक्षधर और सशक्त पैरोकार थे। कहा कि वो आजीवन समाज से गैरबराबरी समाप्त कर समता मूलक समाज बनाने की लड़ाई लड़ते रहे। गरीबों का रहनुमा और हर दिल अजीज बताते हुए कहा कि नेताजी एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। उन्होंने नेताजी के महिलाओं के लिए किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को और आगे बढ़ाने की जरूरत है। उनकी उपेक्षा करके समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह गैरबराबरी के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे। उनकी संघर्ष गाथा हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें उनके जीवन से यह प्रेरणा मिलती है यदि व्यक्ति संघर्ष करेगा तो उसके लिए कोई मंजिल नामुमकिन नहीं है। इस मौके पर विधायक जैकिशुन साहू, डॉ वीरेन्द्र यादव, रजनीकांत यादव, राजेश कुशवाहा, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, रामधारी यादव, सुदर्शन यादव, डॉ नन्हकू यादव, सुधीर यादव बब्बू, मुन्नन यादव, मन्नू सिंह, सूरजराम बागी, तहसीन अहमद, रामबचन यादव, शिवशंकर यादव, आजाद राय, दिनेश यादव, रीता विश्वकर्मा आदि रहे। संचालन कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< वाराणसी : 7 बार के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री श्यामदेव राय का स्वास्थ्य जानने अस्पताल पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा
जखनियां : धूमधाम से मनेगा पाकिस्तान को धूल चटाने वाले महावीर चक्र विजेता का शहादत दिवस, पैतृक गांव में होगा आयोजन >>