फुल्ली में तार से निकली चिंगारी से खेत में लगी आग, पूरी फसल राख





दिलदारनगर। क्षेत्र के फुल्ली गांव स्थित शाहपुर गांव में विद्युत तार से निकली चिंगारी के चलते खेत में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसान का पूरा नुकसान हो गया। किसान तरह से आग पर काबू पाया गया, जिससे आग बगल के खेतों तक नहीं पहुंची, अन्यथा नुकसान बड़ा हो सकता था। गांव निवासी किसान बाबूराम यादव के खेत से 440 वोल्ट का तार गुजरा है। उक्त तार से सुबह में चिंगारी निकली और नीचे फसल में गिर गई। जिससे गेहूं ने आग पकड़ लिया। इसके बाद 2 बीघे में खड़ी पूरी फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों व किसानों ने तत्परता दिखाई, जिससे आग फैल नहीं सकी। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लगी आग से किसानों में रोष व्याप्त है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रजहता में अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग, धू-धूकर जल गई 2 बीघे में पककर तैयार गेहूं की फसल
सोशल मीडिया पर अब भी पारसनाथ राय के नाम पर चल रही आपसी बहस, भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र राय ने फेसबुक पर जताया अपना दर्द >>