बभनौली के राधिका रूरल एकेडमी में बच्चों ने गले लगकर दी ईद की बधाईयां, सेवईयों का उठाया लुत्फ





सैदपुर। क्षेत्र के बभनौली स्थित राधिका रूरल एकेडमी में ईद उल फितर पर्व की पूर्व संध्या पर स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों में कौमी सद्भाव पैदा करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों ने जहां एक दूसरे के गले लगकर ईद की बधाईयां दीं, वहीं सभी बच्चों के लिए स्कूल में सेवईयों का भी प्रबंध किया गया था। सभी बच्चों में सेवईयां वितरित की गईं। इसके पश्चात प्रबंधक डॉ. नीरज यादव द्वारा बच्चों को ईद की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई। अपील किया गया कौमी एकता व सौहार्द के साथ ईद का पर्व मनाएं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गेहूं की पैदावार परखने को कृषि विभाग ने कराई क्रॉप कटिंग, मिले अच्छे पैदावार के संकेत
सैदपुर व जखनियां के लोगों के लिए सैदपुर में खुला देश के नंबर 1 कंपनी पॉवरट्रैक ट्रैक्टर की एजेंसी, कुल 5 किसानों ने खरीदा ट्रैक्टर, मिला सोने का सिक्का >>