गेहूं की पैदावार परखने को कृषि विभाग ने कराई क्रॉप कटिंग, मिले अच्छे पैदावार के संकेत





खानपुर। कृषि विभाग द्वारा राजस्व टीम के साथ पटना और सिधौना गांव में गेहूं के फसल की क्राप कटिंग कराई गई। इस दौरान वाराणसी के उप कृषि निदेशक व भूमि संरक्षण अधिकारी विशाल सिंह, पटना के किसान शेषनाथ यादव और संयुक्त कृषि निदेशक वाराणसी एसएन दुबे के नेतृत्व में सिधौना गांव में माधुरी देवी के खेत में गेहूं के फसल की क्रॉपिंग गणना की गई। सहायक कृषि अधिकारी प्रीतेश सिंह और विमलेश कुमार के साथ राजस्व टीम ने चयनित किसान के खेत में गेहूं की कटाई और मड़ाई करके उससे प्राप्त गेहूं का वजन कर पैदावार का आंकड़ा निकाला। कृषि तकनीकी सहायक ज्ञानेंद्र चौबे ने बताया कि फसल की औसत पैदावार निकालने के लिए रबी की फसल सीजन में राजस्व विभाग संग क्रॉप कटिंग कराई गई है। कृषि अधिकारियों ने पटना के गेहूं के खेत में त्रिभुजाकार आकार में गेहूं के फसल की क्राप कटिंग कराई। जिसके क्रॉप एरिया में कुल 19 किलो 300 ग्राम गेहूं का उत्पादन निकला। पटना के क्राप कटिंग में औसतन 44.50 कुंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन हुआ है। यह क्रॉपिंग गणना अच्छे गेंहू उत्पादन का संकेत है। इस मौके पर किसानों सहित कृषि बीमा अधिकारी अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शादी के बाद से ही भाई संग मिलकर पत्नी को पीट रहा था पति, 4 साल के बेटे के सामने पीटकर कर दी हत्या
बभनौली के राधिका रूरल एकेडमी में बच्चों ने गले लगकर दी ईद की बधाईयां, सेवईयों का उठाया लुत्फ >>