आवारा गोवंश का उपचार कराने पहुंचे पशुप्रेमी, गोशाला पहुंचाने की बजाय गोवंश को भगा देने का लगाया आरोप





सैदपुर। नगर के वार्ड 13 में अज्ञात परिस्थितियो में एक आवारा गोवंश की स्थिति बेहद बिगड़ गई। जिसके बाद अंजान नंबर से मिली सूचना के बाद मानवता दिखाते हुए पहुंचे समाजसेवी व पशुप्रेमी रमेश यादव ने निजी पशु चिकित्सक से उसका उपचार कराया। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि उसे गोशाले में भेजने के लिए सुबह में नगर पंचायत कार्यालय के बगल में बांधकर कर्मियों को सूचना दी थी लेकिन उसे गोशाला पहुंचाने की बजाय किसी ने उसकी रस्सी काटकर उसे वहां से भगा दिया। रमेश ने बताया कि सूचना मिलने पर रात में ही अपनी टीम के साथ पहुंचे। जहां गोवंश की जीभ ही अंदर नहीं जा रही थी। इसके बाद निजी पशु चिकित्सक डॉ. अभिषेक मिश्र को ले जाकर उपचार कराया। आरोप लगाया कि पूरी बात नगर पंचायत को बताकर उसे गोशाले में रखने को कहा गया। इसके लिए उसे नगर पंचायत कार्यालय के बगल में मौजूद बीज गोदाम में बांधकर हम सभी चले गए। कुछ देर बाद जाकर देखा तो किसी ने रस्सी काटकर उसे बीमार हाल में ही वहां से भगा दिया था। कहा कि एक तरफ योगी सरकार गोवंशों की सुरक्षा के लिए तमाम कार्य कर रही है तो दूसरी तरफ जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़कर गोवंशों को गोशाले तक भी नहीं पहुंचा पा रहे हैं। आरोप लगाया कि सरकारी पशु चिकित्सक डॉ. सुनील शुक्ल समय पर नहीं पहुंचे। जिससे किसी ने रस्सी काट दी। कहा कि पशुओं को पकड़ने के लिए कई कैटल कैचर खड़ी हैं लेकिन उनका उपयोग नहीं हो रहा। डॉ. सुनील का कहना है कि वाहनों को चलाने के लिए चालक नहीं हैं। वहीं लेखा लिपिक सुरेंद्र सोनकर ने इससे अनभिज्ञता जाहिर की। इस मौके पर छोटू सिंह, मनीष यादव, लालू, शनि कश्यप, अजय मुंशी, विशाल नाविक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहरियाबाद : मतदाताओं को एसडीएम ने दिलाई शपथ, बिना दबाव व प्रलोभन के की मतदान की अपील
बीजेपी ने गाजीपुर को चौंकाया, अब तक गुमनाम रहे पारसनाथ राय को बनाया गाजीपुर का प्रत्याशी, बसपा लगा सकती है डॉ. उमेश सिंह पर दांव >>