बहरियाबाद : मतदाताओं को एसडीएम ने दिलाई शपथ, बिना दबाव व प्रलोभन के की मतदान की अपील
बहरियाबाद। स्थानीय सुभाष विद्या मंदिर इंटर कालेज पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। जहां उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। कहा कि आगामी एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदाता बढ़-चढ़कर पूरे उत्साह के साथ निर्भीक होकर अधिक से अधिक संख्या में समय से पहुंचें और निश्चित रूप से मतदान करें, ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। कहा कि सामान्यतया मतदान 60 प्रतिशत से ऊपर नहीं हो पाता है। लेकिन इस बार सभी का प्रयास हो कि मतदान के प्रतिशत को बढ़ाया जाए। कहा कि अगर कोई रूपये, शराब, साड़ी इत्यादि का प्रलोभन देकर दबाव बनाता है या बगैर अनुमति के कार्यालय खोलकर अनधिकृत रूप से प्रचार-प्रसार करता है तो आप सी विजिल एप पर शिकायत करें, तत्काल निस्तारण होगा। अगर किसी मतदाता का नाम दर्ज नहीं है या संशोधन इत्यादि का कोई कार्य है तो वह एक सप्ताह के अंदर अभी भी यह कार्य करा सकता है। इस मौके पर तहसीलदार ध्रुवेश सिंह, नायब तहसीलदार विवेकानंद सिंह, राजस्व निरीक्षक हरिशंकर सिंह, अजय सहाय, नेसार अहमद, अब्दुल खालिक अंसारी, डा. अशोक कुमार, रामप्रकाश राम, सदर इमाम, लेखपाल बालकृष्ण श्रीवास्तव, अनुभव सिंह, मन्नू यादव, बीएलओ अवनी कुमार, परमेश यादव, हवलदार राम, नागेन्द्र कुशवाहा आदि रहे।