करंडा बीआरसी में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम, कक्षा 1 बच्चे ने कक्षा 5 की किताब पढ़कर सभी को किया हैरान, हुआ सम्मानित





करंडा। स्थानीय ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में ’हमारा आंगन हमारे बच्चे’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सीडीपीओ सोनम सिंह ने वाग्देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया। इसके पश्चात छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शिक्षिका प्रीति सिंह ने नन्हें-नन्हें पांवों से स्कूल जाना’ नामक गीत गाया। इसके पश्चात अतिथियों ने परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं द्वारा लगाये गये टीएलएम, प्रदर्शनी, बाल वाटिका आदि का भी निरीक्षण करके उत्साहवर्धन किया। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि उन्होंने प्रदेश की आंगनबाड़ी बहनों को मां यशोदा की संज्ञा प्रदान की है। इसके पश्चात बीईओ द्वारा कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों और परिषदीय विद्यालयों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अप्रैल माह में शत प्रतिशत नामांकन के लक्ष्य को हासिल करने पर जोर दिया। कहा कि 3 से 6 वर्ष तक आयु के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों पर एवं 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में किया जायेगा। सरकार के सारे मानक व कायाकल्प योजना के पैरामीटर्स को शत प्रतिशत पूर्ण किया जायेगा। अभिभावको से भी अपील किया कि बच्चों के नामांकन के साथ उनके साथ अधिक से अधिक समय बिताने का प्रयास करें। इस दौरान कार्यक्रम में कुल 55 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें 22 बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों के और 33 बच्चे परिषदीय विद्यालयों के रहे। जिन बच्चों ने निपुण असेसमेंट टेस्ट में ए ग्रेड प्राप्त किया, उनको भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जमुआंव प्रावि में कक्षा 1 के छात्र आकर्ष ने कक्षा-5 की हिंदी की किताब को पढ़कर सबको हैरान कर दिया। उसके विशेष प्रदर्शन पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता राकेश यादव, प्रधान राजेश सिंह, प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, मनोज सिंह, कृष्ण यादव, विनोद यादव, राजेश सिंह, नित्यानंद गिरि, मनीष शंकर, पवन सिंह, मृत्युंजय, हरिओम खरवार आदि रहे। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैकड़ों वर्ष प्राचीन महारानी धाम पर वैदिक रीति रिवाजों संग शुरू हुआ चहारदीवारी निर्माण कार्य
रंगमहल घाट पर हुआ विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन, वाराणसी से आये प्रोफेसर व प्राण प्रतिष्ठा करने वाले कारीगर भी हुए सम्मानित >>