सैकड़ों वर्ष प्राचीन महारानी धाम पर वैदिक रीति रिवाजों संग शुरू हुआ चहारदीवारी निर्माण कार्य





देवकली। क्षेत्र के मुतुर्जीपुर स्थित बेहद जागृत स्थल महारानी माता धाम पर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू हो गया। निर्माण कार्य शुरू होने के पूर्व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन किया गया। मान्यता है कि ये धाम सैकड़ों साल प्राचीन है और यहां पर सारी मनोकामना पूरी होती है। इस मौके पर प्रधान अवधेश चौहान, जोखन यादव, प्रधान श्याम सुंदर यादव, जनार्दन यादव, शैलेष कुमार, चंद्रिका सिंह यादव, रामाश्रय चौहान, रमेश राम, सुभाष राजभर, राजनाथ यादव, मनोज चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : जयमाल के बाद डाल में एक लाख रूपए की डिमांड सुनकर दुल्हन ने लौटाई बारात, दूल्हे व ससुर को बनाया बंधक
करंडा बीआरसी में हुआ हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम, कक्षा 1 बच्चे ने कक्षा 5 की किताब पढ़कर सभी को किया हैरान, हुआ सम्मानित >>