करंडा क्षेत्र में दो सचिवों संग मारपीट करने के आरोपियों की नहीं हुई गिरफ्तारी, बीडीओ ने कही ये बात
करंडा। क्षेत्र के धरवां व गोशंदेपुर के सचिवों संग बीते दिनों मारपीट करने के आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस मामले में बीडीओ ने कार्रवाई कराने व जांच की बात कही है। बता दें कि धरवां के सचिव संदीप यादव जिओ टैगिंग करने गए थे। इस बीच वहां निलंबित रोजगार सेवक ने सचिव संग दुर्व्यवहार करते हुए उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था। इस मामले में नामजद मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। जिसके बाद नाराज सचिवों ने बीडीओ से मिलकर पत्रक सौंपकर गिरफ्तारी की मांग करते हुए 3 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी थी। इस बीच गोशंदेपुर के सचिव अशोक संग भी अज्ञात बदमाशों द्वारा मारपीट व तमंचा सटाने जैसा मामले सामने आया था। दोनों मामले के बारे में पूछने पर बीडीओ अरविंद यादव ने कहा कि मामला संज्ञान में है और अधिकारियों को भी सूचना दी गई है। वहीं सचिव अशोक के मामले में उन्हें मैंने मामला जानने के लिए बुलाया है।