बस की टक्कर से एक ही गांव के 3 युवकों की मौत के 3 दिन बाद भी गांव में पसरा है मातम, कई घरों के नहीं जले चूल्हे
रेवतीपुर। थानाक्षेत्र के नेशनल हाईवे 124सी पर हुई बाइक और बस के टक्कर में बाइक सवार तीनों युवकों की मौत के बाद उनके परिजनों का अब तक रो-रोकर बुरा हाल है। उनके शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देने के लिए लगातार तांता लगा हुआ है। तीनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हा है। एक ही गांव में एक साथ तीन मौत होने के बाद पूरे गांव में जैसे शोक का माहौल है। कई घरों में चूल्हे तक नहीं जल रहे। बता दें कि बादल पासवान 23, अंजार 25 व अफसर 24 एक ही बाइक पर सवार होकर गाजीपुर से अपने घर दिलदारनगर के महना गांव जा रहे थे। इस बीच रेवतीपुर व गहमर की सीमा पर स्थित पुलिया पर तेज रफ्तार बस व तेज रफ्तार बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें तीनों घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो बादल को मृत घोषित कर बाकियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। लेकिन रास्ते में ही उन दोनों ने भी दम तोड़ दिया। जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया था। घटना के 3 दिन बीतने के बावजूद अब तक पूरे गांव में शोक का माहौल है। हालांकि अब तक कोई जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में आक्रोश भी है।