सिर्फ ‘कथनी’ ही नहीं बल्कि ‘करनी’ करके साबित करते हैं मनोज सिन्हा, गाजीपुर दौरे के दौरान कईयों के पहुंचे घर
गाजीपुर। अपने दो दिवसीय गाजीपुर दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक बार फिर से जनता को दिखाया कि वो भले ही कहीं रहें लेकिन गाजीपुर के लोग उनकी कथनी के अनुसार ही उनके दिल में रहते हैं। गाजीपुर आगमन पर वो बिरनो के चक कपिल पांडेयपुर चकिया निवासी भाजपा नेता निमेष पांडेय के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने उनके पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया। निमेष के पिता जयप्रकाश पांडेय का 14 दिसंबर को 63 वर्ष की अवस्था में निधन हो गया था। वहां से वो अशोक मिश्रा के घर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। इसके बाद भड़सर निवासी 59 वर्ष के भाजपा कार्यकर्ता शोभनाथ चौरसिया के निधन पर शोक जताने उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। सबसे पहले एलजी सिन्हा सुबह ही मुहम्मदाबाद के हाटा गांव निवासी इफको के निदेशक विजय शंकर राय के घर पहुंचे थे और उनके 84 साल के भाई विजय बहादुर राय के निधन पर संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, कृष्ण बिहारी राय, भानु प्रताप सिंह आदि रहे।