22वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. राणाप्रताप, धूमधाम से मना कॉलेज का वार्षिकोत्सव





नंदगंज। क्षेत्र के बरहपुर स्थित सावित्री ग्रुप ऑफ एजुकेशन का वार्षिकोत्सव व संस्थापक स्व. राणा प्रताप सिंह की 22वीं पुण्यतिथि मनाई गई। छात्राओं ने गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुती देकर लोगों का मन मोह लिया। उन्होंने लोकगीत, भक्ति गीत, सेंटा नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दीं। बसंत गीत, राजस्थानी गीत व शिव स्त्रोत सहित अन्य प्रस्तुतियां आकर्षण का केंद्र रही। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि राजकीय सिटी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि बच्चों का कार्यक्रम देखकर मन हर्षित हो गया है। ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ही उनका सर्वांगीण विकास संभव है। इस मौके पर प्रधान विजय सिंह सब्लू, शिवप्रसाद सिंह, केदारनाथ सिंह, सत्येंद्र यादव सत्या, लालमणि सिंह, अरुण कुमार सिंह, डॉ. बृजेश श्रीवास्तव, डॉ. दुर्गेश कौशिक, सुनील सिंह, बुलबुल सिंह आदि रहे। संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता लल्लन सिंह व आभार प्रबंधक सावित्री सिंह और प्रधानाचार्या सोनी सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 46वें स्थापना दिवस पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंका पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, कहा - यहां आकर मिलती है काम के लिए ऊर्जा
सिर्फ ‘कथनी’ ही नहीं बल्कि ‘करनी’ करके साबित करते हैं मनोज सिन्हा, गाजीपुर दौरे के दौरान कईयों के पहुंचे घर >>