46वें स्थापना दिवस पर पंडित मदन मोहन मालवीय इंका पहुंचे एलजी मनोज सिन्हा, कहा - यहां आकर मिलती है काम के लिए ऊर्जा





जखनियां। क्षेत्र के सिखड़ी स्थित पंडित मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पंडित मदन मोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेई की जयंती भी मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कहा कि यहां के स्थापना दिवस पर हर साल मुझे आने का सौभाग्य मिलता है। कहा कि यहां कि मिट्टी बेहद पवित्र है। कहा कि देश के भविष्य के निर्माता बच्चों से रूबरू होकर मुझे जीवन के कार्यों के लिए काफी ऊर्जा मिलती है। कहा कि महामना के दो मूल मंत्र हैं, शक्ति व समर्पण भाव से देश की सेवा। कहा कि आपसी मतभेद, जाति भेद को भुलाकर समाज का हर वर्ग आगे बढ़े़, मेरी यही अपील है। कहा कि महामना के जीवन का एकमात्र लक्ष्य था समाज की सेवा। कहा कि हर वर्ग व धर्म में यही भाव पैदा होना चाहिए। किसी तरह का भेदभाव न हो, नारी शक्ति को उसके अधिकार मिल सकें। कहा कि कुछ साल पूर्व तक 21वीं सदी में भी देश की आधी आबादी के पास बैंक में खाते नहीं थे, सिर पर पक्की छत नहीं थी, चूल्हे की आग के धुएं से माताओं व बहनों के आंखों की रोशनी चली जाती थी। आज सभी को शौचालय, एलपीजी गैस कनेक्शन, 5 लाख तक के मुफ्त इलाज का इंतजाम किया गया है। यह परिवर्तन सिर्फ 10 सालों में हुआ है। कहा कि महिलाओं की शक्ति सिर्फ घर की शोभा बनने तक ही सीमित नहीं है बल्कि महिलाएं ही वीरांगनाएं भी हैं और देश के लिए बहुत कुछ कर रही हैं। कहा कि आज भारत पूरी दुनिया में तीसरे स्थान की तरफ बढ़ रहा है तो इसमें महिलाओं का भी बहुत बड़ा किरदार है। इस मौके पर केदारनाथ सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, भानुप्रताप सिंह, विजय मिश्र, राकेश दत्त त्रिपाठी, दयाशंकर सिह, हरिनाथ यादव आदि रहे। संचालन गौरीशंकर पांडेय व संस्थापक पारस नाथ राय ने आभार ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अयोध्या में भी आए थे काम, क्रोध व लोभ, तीनों एक साथ मिले तो श्रीराम को राजगद्दी की जगह मिला वनवास - विनोद शास्त्री
22वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए स्व. राणाप्रताप, धूमधाम से मना कॉलेज का वार्षिकोत्सव >>