अंबेडकर पार्क में कांग्रेस ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस, बताया समतामूलक समाज का महानायक





गाजीपुर। नगर के लंका स्थित अंबेडकर पार्क में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में डॉ भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यकर्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए समता मूलक समाज का महानायक बताया। कहा कि डॉ अंबेडकर ने सर्व समाज के लिए जो संविधान प्रस्तुत किया, उसमें समाज के हर वर्गों की उन्नति और खुशहाली का समावेश था। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि वो बहुजन सोच एवं समता मूलक समाज के प्रणेता थे। बाबा साहब ने हमेशा कमजोर वर्ग दलित व पिछड़े के लिए संघर्ष करते रहे। आज उनकी देन है कि दलित और पिछड़े अपने अधिकार के प्रति सचेत होते हुए विकास करने में सफल हुए। पिछड़ा वर्ग विभाग के अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश में समता मूलक समाज की स्थापना के लिए जीवन प्रयत्न संघर्ष किया। उनके विचारों से हम इस देश में गैर बराबरी सामाजिक आर्थिक राजनीतिक हर स्तर पर निजात के लिए संघर्ष कर सकते हैं। डॉ जनक कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान समय में कुछ असामाजिक शक्तियां बाबा साहब के विचारों को खत्म करके एक नया संविधान रचने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाएं व युवा कार्यकर्ता उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। इस मौके पर संदीप विश्वकर्मा, रविकांत राय, राघवेंद्र, मुसाफिर बिन्द, चंद्रिका सिंह, राजेश गुप्ता, शंभू कुशवाहा, हामिद अली, ज्ञान प्रकाश मुन्ना, विद्याधर पांडेय, झुन्ना शर्मा, आशुतोष गुप्ता आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अब हर परिवारों की ई-कवच पर फीडिंग होगी, आभा आईडी से भी जोड़कर दिया जाएगा लाभ
कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया भारत रत्न का महापरिनिर्वाण दिवस, डीएम आदि ने दी श्रद्धांजलि >>