कलेक्ट्रेट सभागार में मनाया गया भारत रत्न का महापरिनिर्वाण दिवस, डीएम आदि ने दी श्रद्धांजलि





गाजीपुर। भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस पर जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जहां जिलाधिकारी आर्यका अखौरी सहित सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डीएम ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन संघर्षों को याद किया तथा उनके शिक्षा, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, न्यायायिक योगदान पर चर्चा की। कहा कि बाबा साहब के संघर्ष ने लाखों लोगों में आशा का संचार किया और उनके प्रयासों ने भारत को ऐसा व्यापक संविधान प्रदान किया जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरूद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तिकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। हमें बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों को आत्मसात कर उनके द्वारा दिखाये गये मार्ग पर पूरी निष्ठा के साथ चलने का व्रत लेना होगा और यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी। इस मौके पर एडीएम अरूण सिंह, सीआरओ आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंबेडकर पार्क में कांग्रेस ने मनाया बाबा साहब का परिनिर्वाण दिवस, बताया समतामूलक समाज का महानायक
गाजीपुर नगर में हो रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार व अनियमितता के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा धरना >>