नंदगंज में तेज रफ्तार रोडवेज ने महिला डाकपाल को रौंदा, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर





नंदगंज। थानाक्षेत्र के अतरसुआं गांव स्थित फोरलेन पर तेज रफ्तार रोडवेज बस ने डाकघर की महिला डाकपाल को रौंद दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे बेहद गंभीर हाल में रेफर कर दिया गया है। गाजीपुर शहर निवासिनी विजयलक्ष्मी 25 खानपुर के बहदियां गांव स्थित डाकघर में डाकपाल पद पर तैनात हैं। वो सुबह रोज की तरह स्कूटी से ड्यूटी के लिए निकली थीं। वो नंदगंज के अतरसुआं पहुंचीं थी कि करीब साढ़े 10 बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने रौंद दिया। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के समय विजयलक्ष्मी के साथ एक किशोर व एक युवती भी थी लेकिन वो टक्कर में छिटककर दूर जा गिरीं। जिसमें युवती को आंशिक चोटें आईं और किशोर बाल-बाल बच गया। डाकपाल को अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे गंभीर हाल में वाराणसी रेफर कर दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बहेरी के उमा पब्लिक स्कूल में शुरू हुई दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी, नन्हें बच्चों ने घर की बेकार चीजों से बनाए कई जीवनोपयोगी उपकरण
सैदपुर के मुड़ियार में डेढ़ दशक बाद आखिरकार शुरू हुई चकबंदी, लेखपाल ने शुरू की प्रक्रिया >>