बहेरी के उमा पब्लिक स्कूल में शुरू हुई दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी, नन्हें बच्चों ने घर की बेकार चीजों से बनाए कई जीवनोपयोगी उपकरण



सैदपुर। खानपुर क्षेत्र के बहेरी स्थित उमा पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक विज्ञान प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि संस्थापक रामगोपाल सिंह ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात अभिभावकों सहित सभी ने बच्चों द्वारा बनाये गए प्रयोगों को बारीक़ी से देखा और उनका अवलोकन किया।



एक-एक कर कई स्टालों पर पहुंचे और बच्चों से पूरी जानकारी ली। जहां बच्चों ने घर मे बेकार पड़ी चीजों से कई ऐसे महत्वपूर्ण अविष्कार बनाये थे, जिनके प्रयोग से आम जीवन को काफी सुगम बनाया जा सकता है। कक्षा 11 के बच्चों ने थर्माकोल व घरेलू सामानों से प्रदूषण को नियंत्रित करने का उपकरण बनाया था। प्रयोग के जरिए बताया कि किस तरह से फैक्ट्रियों से निकला जहरीला धुंआ पूरी धरती के लिए खतरनाक है। इसके अलावा बच्चों द्वारा चंद्रयान 3 का शानदार मॉडल बनाया गया था। जिसमें उन्होंने चंद्रयान की लैंडिंग को विस्तार से बताया था। इसके अलावा ऐसी लेजर फेनसिंग बनाई थी, जिन्हें घरों में लगाकर चोरियों की घटनाओं को दूर किया जा सकता है। इसके अलावा बच्चों ने कबाड़ सामग्री से वाटर प्यूरीफायर, 3डी लेजर, मानव शरीर को अंदर से समझने के उपकरण, भौतिक विज्ञान के पास्कल सिद्धांत पर जेसीबी मशीन, हाइड्रोलिक ट्राली, पानी से बिजली बनाने के साथ ही सड़कों पर गाड़ियां चलने पर बिजली पैदा करने जैसे शानदार मॉडल बनाया था। इसके अलावा छोटे बच्चों ने विज्ञान की किताब में दिए गए उपायों को बताकर जादू भी दिखाया, जिसे लोगों व अभिभावकों ने जमकर सराहा। निदेशक अतुल सिंह ने कहा कि इन उपकरणों को बेहद कम लागत में बनाया गया है। आमतौर पर बच्चे इन चीजों को बनाकर अपने दैनिक जीवन में भी उपयोग कर सकते हैं, जिनकी लागत भी बेहद कम है। इस मौके पर संस्थापक रामगोपाल सिंह, संरक्षक बृजेश सिंह, प्रिंसिपल स्मिता सिंह, कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, रोहित सिंह, देवेंद्र सिंह, अमृता सिंह, निकहत परवीन आदि रहे। आभार निदेशक अतुल सिंह ने ज्ञापित किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले की सड़कों पर उतरे डीआईजी, एसपी के साथ किया पैदल गश्त
नंदगंज में तेज रफ्तार रोडवेज ने महिला डाकपाल को रौंदा, हालत गंभीर, वाराणसी रेफर >>