नाकाफी साबित हो रहा टांडा में बना गोशाला, क्षमता से अधिक गोवंश होने से खेतों में घूम रहे आवारा गोवंश





सादात। क्षेत्र के टांडा में बना गोशाला नाकाफी साबित हो रहा है। यहां क्षमता से अधिक मवेशी होने के कारण दर्जनों छुट्टा मवेशी सड़क से लेकर किसानों की खेतों में घूमते रहते हैं, जिससे फसलों को काफी क्षति हो रही है। किसानों ने एसडीएम जखनियां को पत्र लिखकर छुट्टा पशुओं से अपनी फसल को बचाने की गुहार लगाई है। ग्रामवासी राम अवध राम, त्रिभुवन सिंह, दयाशंकर सिंह, रवि सिंह, विजय शंकर तिवारी, गौरीशंकर सिंह, विनय आदि ने मांग किया है कि मवेशियों को पकड़कर अन्यत्र के गोशाला में भेजा जाय, ताकि गांव के किसानों को समस्या से निजात मिल सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कासिमाबाद में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, सांसद ने शपथ दिलाने के साथ पात्रों को दिलाया सरकारी योजनाओं का लाभ
11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किये गए स्व. रामकरन दादा, सपा कार्यालय पर दी गई श्रद्धांजलि >>