कासिमाबाद में हुआ लोक संवाद कार्यक्रम, सांसद ने शपथ दिलाने के साथ पात्रों को दिलाया सरकारी योजनाओं का लाभ





कासिमाबाद। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात सभी का सम्मान समारोह हुआ। छात्राओं द्वारा स्वागतगीत प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा आधारित विशेष वैन पर प्रधानमंत्री के संदेश को प्रसारित किया गया। सांसद तथा मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार की महत्वूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रों को लाभान्वित कराया गया। इस दौरान ऑन-स्पॉट सेवाओं के तहत स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें टीबी स्क्रीनिंग व एनीमिया जांच की गई। इसके अलावा पीएम आवास, उज्ज्वला योजना में नया नामांकन, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक नामांकन आदि की सुविधाओं से लोगों को आच्छादित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्रों को प्रमाण पत्र व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पात्रों में आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया। मुख्य अतिथि ने पात्र लाभार्थियों को सरकार की विभिन्न योजनाओ से लाभान्वित करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र दिया। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों का अन्नप्राशन किया गया। इस मौके पर एसपी ग्रामीण, पीडी, समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी आदि रहे। इसी क्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भांवरकोल के मुर्की अगाध, सैदपुर के रमरेपुर, मोहम्मदाबाद के गौसपुर आदि गांवों में लोक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विश्व एड्स दिवस पर सीएमओ कार्यालय से निकाली गई जागरूकता रैली, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी
नाकाफी साबित हो रहा टांडा में बना गोशाला, क्षमता से अधिक गोवंश होने से खेतों में घूम रहे आवारा गोवंश >>