11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद किये गए स्व. रामकरन दादा, सपा कार्यालय पर दी गई श्रद्धांजलि
ग़ाज़ीपुर। सपा के संस्थापक सदस्य व पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव के सहयोगी रहे स्व. रामकरन दादा की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस दौरान सपा द्वारा जिले के पार्टी कार्यालय पर 11वीं पुण्यतिथि पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात पार्टी के प्रति उनके योगदानों को याद किया गया। जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने उन्हें समाजवादी आंदोलन का मजबूत स्तम्भ बताया। कहा कि स्व. दादा के नेतृत्व में पूर्वांचल में सपा बहुत मजबूत हुई और सभी मुकाम को शत प्रतिशत हासिल करती गई। कहा कि वो स्व. मुलायम सिंह यादव के साथ आजीवन साये की तरह चलते रहे। वो पार्टी के समर्पित और कर्मठ सिपाही थे। बेहद सरल और सहृदय होने के साथ ही बेहद अनुशासन प्रिय दादा में सादगी और ईमानदारी कूट-कूट कर भरी हुई थी। उन्होंने आजीवन पार्टी को एक सूत्र में बांधे रखा। कहा कि पार्टी में कोई भी निर्णय लेने के पूर्व स्व. मुलायम सिंह यादव उनकी राय लेते थे। इस मौके पर पार्टी सचिव राजेश कुशवाहा, रामधारी यादव, डॉ नन्हकू यादव, डॉ सीमा यादव, ललिता यादव, रविन्द्र प्रताप यादव, अरुण श्रीवास्तव, निजामुद्दीन खां, गोवर्धन यादव, सत्येन्द्र यादव, दिनेश यादव, कमलेश यादव, अमित ठाकुर, राजेश यादव, संजय यादव, उपेन्द्र यादव आदि रहे। संचालन जिला महामंत्री कन्हैयालाल विश्वकर्मा ने किया।