4 दिवसीय डाला छठ के हर एक आयोजन का स्कूली बच्चों ने किया सजीव मंचन, देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग





नंदगंज। स्थानीय बाजार स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल में लोक आस्था के महापर्व छठ की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं द्वारा महापर्व छठ के दौरान 4 दिनों तक होने वाले सभी आयोजनों का मंचन किया गया। जिसमें नहाय-खाय से शुरू करते हुए खरना, ढलते सूर्य को व उगते सूर्य को अर्घ्य भी शामिल रहा। सभी आयोजनों का सजीव मंचन किया, जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। छात्राओं द्वारा ‘कांच ही बांस के बहंगिया, केलवा के पात और जोड़े जोड़े फलवा’ गीत भी गाया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने वालों के लिए विभाग ने शुरू की छूट योजना, व्यापारियों के जुर्माने पर भी मिलेगी राहत
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उत्थान के लिए डायट में चल रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, दी जाएगी जानकारी >>