बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने वालों के लिए विभाग ने शुरू की छूट योजना, व्यापारियों के जुर्माने पर भी मिलेगी राहत





भीमापार/सादात। विद्युत विभाग द्वारा शुरू किए गए एकमुश्त समाधान योजना का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ दिलाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके तहत भीमापार डिवीजन के मिर्जापुर गाँव में बिजली विभाग द्वारा जागरूता अभियान चलाया गया। इस दौरान सहायक अभियन्ता प्रदीप कुमार और अवर अभियन्ता अजय कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकालकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गई और बकाएदारों से योजना का लाभ उठाने की अपील की गई। कहा कि इस योजना का लाभ उठाकर बिजली के बकाया बिल में छूट का लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए पंजीकरण कराना होगा। जेई ने बताया कि इस योजना में अलग-अलग प्रावधान किए गए हैं। बताया कि बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों के लिए भी कुछ प्रावधान किए गए हैं। यदि वो तत्काल कनेक्शन लेते हैं तो बिजली चोरी में उन पर लगे जुर्माने में उन्हें छूट दी जायेगी। इसी तरह व्यापारियों को भी लगाई गई पेनाल्टी में राहत दी जाएगी। यह योजना 8 नवंबर से 31 दिसंबर तक तीन खंडों में लागू की जाएगी। योजना का पहला चरण 8 से 30 नवंबर, दूसरा 1 से 15 दिसंबर व तीसरा चरण 16 से 31 दिसंबर तक चलेगा। इस मौके पर भोला चौरसिया, राजीव, अभय, रामअवध, तारकेश्वर, संजय यादव, दामोदर आदि विद्युत कर्मी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में सैदपुर नगर में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें पूरे कस्बे में रैली निकालकर लोगों को योजना के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया और सभी से योजना का लाभ उठाने की अपील की गई।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एमएलसी निधि से गाजीपुर के बार एसोसिएशन में बने पुस्तकालय व वाचनालय का हुआ शिलान्यास, भवन का हुआ लोकार्पण
4 दिवसीय डाला छठ के हर एक आयोजन का स्कूली बच्चों ने किया सजीव मंचन, देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग >>