आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के उत्थान के लिए डायट में चल रहे जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, दी जाएगी जानकारी





सैदपुर। नगर के डायट सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की क्षमता संवर्धन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें शिक्षा से संबंधित 52 सप्ताह के शैक्षिक गतिविधि आधारित कैलेंडर मैन्युअल के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में सभी प्रतिभागियों को पहल चहक कलांकुर निर्देशिका की बुकलेट वितरित की गई। इसके बाद उप शिक्षा निदेशक उदयभान ने प्रशिक्षण के समापन पर सभी को बधाईयां दीं। कहा कि शैशवावस्था बच्चों के सीखने की प्रथम अवस्था है, जिसमें गतिविधि तथा खेलकूद को जोड़ते हुए सिखाने के कार्य में आंगनवाड़ी जुटी हुई हैं। कहा कि विभाग द्वारा दिए गए मॉड्यूल से साल भर तक सिखाने की गतिविधि करने में मदद मिलेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडेय ने डायट से बराबर मिल रहे सहयोग तथा बेहतर प्रशिक्षण कराने के लिए डायट प्राचार्य व नोडल समन्यवक हरिओम प्रताप यादव का आभार जताया। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों पर नोडल शिक्षकों के जुड़ने से आंगनवाड़ी केन्द्र अब बेहतर संचालित होने लगे हैं। कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित कर उन्हें बेहतर देखभाल और सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कार्यक्रम में कुल 68 प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं बेहतर प्रशिक्षक प्रीति सिंह, ऋतु श्रीवास्तव व सुमन चौहान का नोडल समन्यवक ने आभार जताया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी रामनगीना यादव, जिला पंचायत अधिकारी अंशुल मौर्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय सोनी, बीईओ उदय चंद राय, अविनाश राय, वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 दिवसीय डाला छठ के हर एक आयोजन का स्कूली बच्चों ने किया सजीव मंचन, देखकर मंत्रमुग्ध हुए लोग
सैदपुर: जम्मू में ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ जवान का हृदयगति रूकने से निधन, पार्थिव शरीर आने के बाद मचा कोहराम >>