कृष्ण सुदामा ग्रुप ने कराया कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन, 127 में से 76 को हरियाणा में मिली नौकरी, ऑफर लेटर पाकर चहके छात्र





वाराणसी। कृष्ण सुदामा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित डॉ. विजय इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड टेक्नोलॉजी के कैथी स्थित डीवीआइईटी पालिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को ओपन पूल कैम्पस सेलेक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पंजीकृत 127 में से 76 छात्र-छात्राओं का सेलेक्शन किया गया। रेवाड़ी हरियाणा की कम्पनी मारेली मदरसन इलेक्ट्रिक प्राइवेट लिमिटेड के एचआर सत्यम शर्मा एवं नीलम ने छात्र-छात्राओं का विभिन्न पदों के लिए सेलेक्शन करते हुए उन्हें ऑफर लेटर प्रदान किया। चयनित अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर ज्वाइनिंग कराया जायेगा। एचआर से ऑफर लेटर पाकर इनके चेहरे खुशी से खिल उठे। ग्रुप के चेयरमैन एवं भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार यादव की इस जनकल्याणकारी नीति के लिए सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने जमकर सराहना की। वहीं पूल कैम्पस प्लेसमेंट में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए चेयरमैन डॉ. विजय यादव ने पूरी मेहनत और लगन से कार्य करने की नसीहत दी। वाइस चेयरमैन इंजीनियर दिलीप राठौर ने बताया कि कैम्पस सेलेक्शन में मैकेनिकल प्रोडक्शन, मैकेनिकल ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के कुल 127 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 76 का चयन किया गया। कहा कि सभी एक सप्ताह के अंदर ज्वाइन करेंगे। इस मोके पर प्रिंसिपल इंजी. नरेंद्र यादव, बीडी यादव, रणधीर यादव, संदीप यादव, चन्दन यादव, विश्वजीत यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मां कालिंदी ग्रुप ऑफ एजुकेशन में मनाया गया विश्व योग दिवस, प्रशिक्षक ने की रोजाना योग करने की अपील
दम तोड़ रही किशोरियों को स्वच्छ रखने की योजना, उच्च विद्यालयों में निष्प्रयोज्य हुआ इंसीनरेटर बॉक्स >>