पीएम मोदी की सभा में लोगों के जुटान के लिए राष्ट्रीय कश्यप, बिंद जागरण महासभा ने गांव गांव में किया लोगों को जागरूक





ग़ाज़ीपुर। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की 29 दिसम्बर की सभा को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय कश्यप, निषाद, बिन्द जागरण महासभा उत्तर प्रदेश के महामंत्री व भाजपा बाराचवर प्रथम के मण्डल अध्यक्ष रामकरन बिन्द ने बुधवार को गांव गांव घूमकर सभा मे अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील किया। इस मौके पर रामकरन बिन्द ने कहा कि हमारे समाज का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता है। हमारा समाज हमेशा ही सभी वर्गों का सम्मान किया है। अगर त्रेता युग की बात करे तो उस समय निषादों ने प्रभु श्रीराम को पंचवटी तक पहुचाने का कार्य किया। एकलब्य ने गुरु के सम्मान के लिए अपना अंगूठा काटने में भी तनिक संकोच नही किया । हमारे समाज को वोट बैंक समझकर कई राजनैतिक पार्टियां झूठा प्रलोभन देकर वोट लेती रही मगर किसी भी राजनैतिक दल में वो सम्मान नही मिला जिसके हम हकदार थे । मगर आज हमारे समाज को किसी ने सम्मान देने का कार्य किया है तो वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है । भारतीय जनता पार्टी ने हमारी विरादरी के डा0 संगीता बलवंत को कमल देकर विधान सभा मे भेजने का कार्य किया । यही नही मोदी और योगी के नेतृत्व वाली सरकार पूरे देश और प्रदेश का चहुमुखी विकास कर रही हैं । हम विस्वास दिलाते है कि हमारा समाज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलने का कार्य करेगा और 29 दिसम्बर को ग़ाज़ीपुर आर टी आई मैदान में देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे हमारे समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंकर सभा को सफल बनाने का कार्य करेंगे तथा 2019 में मोदी जी के नेतृत्व में फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने में जी जान लगा देंगे । इस अवसर पर गोपाल बिन्द, रामबचन बिन्द, रामजोखन बिन्द, शेखर बिन्द, रामब्रत बिन्द आदि लोग मौजूद थे ।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ‘रासेयो से आती है बच्चों में सेवा भावना’
बस में सीट नहीं मिली तो दंबंगों ने दीवान समेत उसकी बेटी व बेटे को पीटा, एक गिरफ्तार >>