‘रासेयो से आती है बच्चों में सेवा भावना’





देवकली। क्षेत्र के कुसुम्ही खुर्द सिरगिथा स्थित श्री धनेश्वर पीजी कालेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर को इमिलिया व पहलवानपुर की दलित बस्ती मे आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन सादात के समता पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. चौथी सिंह यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के माध्यम से छात्र व छात्राओं को राष्ट्र के नव निर्माण में योगदान करने तथा उनमें सेवा भावना जगाने की कोशिश की जाती है। ताकि वो एक दूसरे का सहयोग कर सकें। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि व सपा जिला कोषाध्यक्ष कन्हैया सिंह यादव, कार्यक्रम अधिकारी डा. वीरेन्द यादव, मंजू यादव, रामा यादव, डा. रामवृक्ष पटेल, डा. हरिवेश चौहान आदि मौजूद थे। अध्यक्षता प्राचार्य डा. एसएस यादव व संचालन डा. मदनलाल यादव ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< संयुक्त राष्ट्र के अभियान को सफल बनाने में जुटे पत्रकार के आईपीएस पुत्र को देश के उपराष्ट्रपति ने माना ‘चैंपियन’
पीएम मोदी की सभा में लोगों के जुटान के लिए राष्ट्रीय कश्यप, बिंद जागरण महासभा ने गांव गांव में किया लोगों को जागरूक >>