ज्ञानभारती हाईस्कूल ने गाजीपुर में बनाया रिकार्ड, 100 बच्चों ने बनाई जनपद की सबसे बड़ी रंगोली
सैदपुर। धनतेरस व दीवाली के मौके पर सोमवार को स्कूलों में बच्चों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं नगर के सादात रोड स्थित ज्ञानभारती हाई स्कूल के बच्चों ने पूरे जनपद की सबसे बड़ी रंगोली बनाकर रिकार्ड बनाया। ज्ञानभारती हाई स्कूल में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लेकिन इस वर्ष बच्चों ने खुद आगे बढ़ते हुए आपस में प्रतियोगिता करने की बजाय पूरे जनपद के बच्चों से प्रतियोगिता किया। इस दौरान विभिन्न कक्षाओं के करीब 100 बच्चों ने एकजुट होकर ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ विषय पर जनपद की सबसे बड़ी रंगोली बनाई। निदेशक प्रियंका बरनवाल ने बताया कि इस रंगोली की चौड़ाई 70 व लंबाई 100 फीट की थी। रंगोली की विशेषता ये रही कि उसमें मां की गोद में दुबकी सुरक्षित बेटी को रंगोली के माध्यम से बच्चों ने दिखाकर बेटी बचाने का संदेश दिया था। इसके पश्चात प्रबंधक सौम्य प्रकाश बरनवाल ने बच्चों को दीवाली को सुरक्षित ढंग से मनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कहा कि पटाखों का कम से कम प्रयोग करें और सुरक्षित ढंग से करें। इसके साथ ही कम आवाज कम धुएं वाले पटाखों को चलाने की अपील की। इसके पश्चात दीवाली के ऐतिहासिक महत्व के बारे में भी जानकारी दी। कहा कि आज के ही दिन प्रभु राम वनवास से अयोध्या आए थे। इस मौके पर स्नेहा अग्रवाल, अंजली भारद्वाज, शिवांगी यादव, स्नेहा पांडेय, प्रीति भारद्वाज, पलक सिंह, श्रुति सिंह, आशुतोष सिंह, अमन सिंह, हिमांशु पाल आदि मौजूद थे।