रंगोली प्रतियोगिता : बीएचएस स्कूल में कक्षा 7 के बच्चों ने मारी बाजी





सैदपुर। क्षेत्र के कनेरी स्थित बीएचएस कान्वेंट स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें कक्षा 7 के बच्चों को प्रथम पुरस्कार दिया गया। वहीं कक्षा 8 के बच्चे दूसरे स्थान पर रहे। कक्षा 5 व 6 के बच्चों ने चावल से रंगोली बनाई थी। वहीं कक्षा 7 के बच्चों ने अबीर गुलाल आदि से सर्वोत्कृष्ट रंगोली बनाई थी। कक्षा 8 के बच्चों ने विद्यालय में मौजूद संसाधनों से रंगोली बनाई थी। कक्षा 8 की लीडर पूजा कुमारी, कक्षा 7 की लीडर स्निग्धा व श्रद्धा, कक्षा 6 की नैंसी व अपूर्वा और कक्षा 5 की आशी सिंह व आंचल रहीं। इस मौके पर निदेशक सुरेंद्र सिंह, प्रमोद मिश्र, आशुतोष सिंह, बृजेश यादव, पंकज, सोनी जायसवाल आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ज्ञानभारती हाईस्कूल ने गाजीपुर में बनाया रिकार्ड, 100 बच्चों ने बनाई जनपद की सबसे बड़ी रंगोली
अब तक नहीं मिली 31 अक्टूबर को सीएचसी से लापता हुई विवाहिता >>