महिलाओं संग छिनैती व चोरियां करने वाले 4 चोर गिरफ्तार, सराफा व्यवसायी भी आया गिरफ्त में





गाजीपुर। पूर्व में किए गए लूट व छिनैती का माल बेचते समय पुलिस ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही उनसे चोरी के सामान खरीदने वाले सराफा व्यवसायी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी निशानदेही पर लाखों के माल बरामद किए गए। पुलिस को सूचना मिली कि नवाबगंज निवासी सराफा व्यवसायी विजय वर्मा के यहां कुछ बदमाश चोरी व लूट का माल बेचने वाले हैं। जिसके बाद पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम जनपद के ही काजीटोला निवासी गोलू चौधरी, सिकंदरपुर निवासी अजीत सिंह उर्फ कौआ, फुल्लनपुर निवासी मनीष बिंद व मनुआपुर निवासी सुभाष बिंद को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनका माल खपाने वाले सराफा व्यवसायी विजय वर्मा को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने बीते दिनों नवकापुरा में एक मकान से सोने के आभूषण समेत टीवी, लैपटाप, सिलिंडर, कपड़े व पल्सर बाइक आदि उड़ा दिए थे। इसके अलावा 3 महिलाओं से सोने की चेन की भी छिनैती की थी। घटना के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर सोने की 2 चेन व 1400 रूपए के अलावा सिलिंडर, बाइक आदि बरामद कर लिया। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने अपने कार्यालय में उन्हें रविवार को मीडिया के सामने पेश किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेलराज्य मंत्री ने किया समाजसेवी के प्रतिष्ठान का उद्घाटन
आखिर पुलिस ने कर दिया मोस्ट अवेटेड सुशील वर्मा हत्याकांड का खुलासा, हत्या के बाद 1 सप्ताह में ताबड़तोड़ की थी इतनी घटनाएं >>