संजय वन की सफाई में अब जुटेंगे स्कूली बच्चे भी
सैदपुर। भारत जागृति फाउंडेशन द्वारा संजय वन की सफाई के लिए चलाए जा रहे अभियान में रविवार को नगर स्थित सफल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चे भी शामिल हो गए। फाउंडेशन के सदस्यों ने अपील किया था कि छुट्टियों के दौरान रोजाना एक स्कूल के बच्चे इस अभियान में हिस्सा लें जिसके बाद रविवार को बच्चे संजय वन में पहुंचे। वहां उन्होंने हाथों में फावड़ा, झाड़ू के साथ ही चूना करने वाली कूंचियां भी उठाईं और पेड़ों को कीड़ों से बचाने के लिए उन्हें चूने से रंगना शुरू कर दिया। प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार ने बच्चों के साथ शिक्षकों से अपील किया और उन्हें लेकर वन में पहुंचे। अध्यक्ष आलोक जायसवाल ने अपील किया कि छुट्टियों के दौरान रोजाना अगर एक स्कूल के बच्चे आकर अपना सहयोग दे ंतो वन की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी। इस मौके पर डॉ. इंद्रेश, प्रदीप चंद्रा, सोनू जायसवाल, प्रीतम वर्मा, डॉ. परमानंद, आशीष जायसवाल, मनोज चौरसिया, सभासद चंदन बारी, सुनील यादव, गनपत वर्मा, दुलारे राम, राकेश चौरसिया, अभिषेक श्रीवास्तव, अर्जुन चौधरी, राजेश गुप्ता, दिलीप सोनकर, अंकित वर्मा आदि मौजूद थे।