डीएम साहब! सड़क में गड्ढे या गड्ढे में है ये सड़क, मासूम भी होते हैं दुर्घटना का शिकार





नंदगंज। नंदगंज बाजार से चोचकपुर जाने वाली सड़क पर प्राथमिक विद्यालय बरहपुर से चांड़ीपुर-सरौली मोड़ तक सड़क क्षतिग्रस्त होकर गड्ढे में तब्दील हो गयी है। सबसे खराब स्थिति बरहपुर प्राथमिक स्कूल, गांगी पुल तथा बेलासी नलकूप के पास की है। यहाँ पर सड़क टूटकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है। जिनमें साईकिल व बाइक वालों के गिरने के साथ ही चार पहिया वाले वाहनों के भी एक्सेल टूट जाते हैं। लोगों को सड़क के बीच बने गड्ढे में से होकर जाना पड़ता है, दोपहिया वाहन सवार अक्सर गिरते रहते हैं। इसी तरह मिडवाइफ सेन्टर, अजीत राइस मिल के पास भी सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं। इस गड्ढे युक्त सड़क पर नन्हें मुन्ने बच्चों को भी स्कूल आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बच्चों के अभिभावकों तथा आवागमन करने वाले लोगों ने जिलाधिकारी तथा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्रातिशीघ्र सड़क को गड्ढा मुक्त करने की माँग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देश को जौहर कप का उपविजेता बनाने वाले विष्णुकांत का हुआ भव्य स्वागत
संजय वन की सफाई में अब जुटेंगे स्कूली बच्चे भी >>