कद बढ़ने के बाद पहली गाजीपुर आ रहे राज्यमंत्री अनिल राजभर, ये रहा मिनट टू मिनट





गाजीपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार से दर्जा बढ़कर पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के सभी पदों को पाने के बाद अनिल राजभर शनिवार को पहली बार गाजीपुर आ रहे हैं। इसे लेकर शुक्रवार को उनका मिनट टू मिनट का प्रोटोकॉल प्रशासन द्वारा जारी कर दिया गया। इस दौरान शनिवार की सुबह 8 बजे वो वाराणसी से रवाना होंगे। 9 बजे वो सादात के देवापार कलवारी स्थित राजभर बस्ती में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहां से 11 बजे वो सादात के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वहां से रवाना होकर दोपहर 1 बजे वो जखनियां के भुड़कुड़ा स्थित भुहियारी गांव में आयोजित जन चौपाल में हिस्सा लेंगे। तत्पश्चात शाम 4 बजे वो जखनियां स्थित शिव मंदिर पर भी जन चौपाल में हिस्सा लेने के बाद शाम 6 बजे रवाना हो जाएंगे। उक्त जानकारी मंत्री के निजी सचिव अवनीश कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र जारी कर दी है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धूमधाम से हुआ पौराणिक धाम के तेरहमुखी शिवलिंग का रूद्राभिषेक व श्रृंगार, लगातार 11वें वर्ष शारदा ज्योति समाज ने कराया आयोजन
राज्यमंत्री अनिल राजभर के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत >>